लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अन्य जिलों में सोमवार सुबह तेज धूप निकलने से तापमान में काफी इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने और आर्द्रता का स्तर 90 फीसदी से ऊपर रहने की संभावना है। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलेगी और तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आर्द्रता का स्तर 90 फीसदी से ऊपर रहने की वजह से उमस में काफी इजाफा होने की उम्मीद है। गुप्ता के मुताबिक, हालांकि दिन में बीच-बीच में बदली का असर रहेगा जिससे धूप से राहत मिलेगी लेकिन उमस बरकरार रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 22 डिग्री, गोरखपुर का 23 डिग्री, झांसी का 26 डिग्री और इलाहाबाद का 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश में तेज धूप
