अमेरिका में घुसपैठ करने वालों को विधि सम्मत प्रक्रिया का अधिकार नहीं : डॉनल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका में घुसपैठ करने वाले प्रवासियों को न्यायिक प्रक्रिया का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। बता दें कि प्रवासियों को उनके बच्चों से अलग करने के फैसले से पलटने और 500 से ज्यादा बच्चों के उनके माता-पिता से फिर से मिलने के बाद, ट्रंप इस बयान के साथ वापस अपनी कठोर आव्रजन नीति वाले रुख पर लौट आए हैं।मध्य अमेरिका और मेक्सिको से अमेरिका की दक्षिणी सीमा के रास्ते आने वाले हजारों प्रवासियों को रोकने के लिए ट्रंप ने मई की शुरुआत में आदेश दिया था कि अवैध रूप से सीमा पार करने वाले सभी वयस्कों को गिरफ्तार कर लिया जाए और उनके बच्चों को उनसे अलग कर दिया जाए। नवंबर में होने वाले मध्यावधि संसदीय चुनाव से पहले ट्रंप प्रवासियों के मुद्दे को बहुत महत्वपूर्ण विषय मान रहे हैं। ट्रंप ने रविवार को ट्वीट किया, ‘हम इन लोगों को अपने देश में घुसपैठ करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं।राष्ट्रपति का कहना है कि जब कोई आता है तो हमें तुरंत, बिना जज या अदालती मुकदमे के उन्हें वहीं ले जाना चाहिए , जहां से वे आए हैं। उन्हें अमेरिकी संविधान में प्रदत्त कानूनी प्रक्रिया के पालन के अधिकार नहीं मिलने चाहिए।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment