मीडिया कर्मियों का शोषण न हो इसके लिए राज्य सरकार बनाएगी नीतिः डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा

मेरठ। उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज पत्रकारों के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। एक दिवसीय कार्यक्रमों में शामिल होने मेरठ पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरठ से क्रांति का आगाज हुआ था जिससे पूरे देश में असर पड़ा। क्रांति की तरह मेरठ की पत्रकारिता भी पूरे भारत को दिशा दिखाती है। पत्रकारिता के सामने आज चुनौतियां बढ़ी हैं। एक तरफ जहां प्रिंट मीडिया पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का असर है तो दूसरी तरफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर सोशल मीडिया का प्रभाव पड़ रहा है। मीडिया हमेशा संदेश संवाहक की भूमिका निभाता आ रहा है।डॉ दिनेश शर्मा चैंबर ऑफ कामर्स रोडवेज में आयोजित वर्तमान पत्रकारिता की दिशा और दशा विषय पर बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन आइडियल पत्रकार एसोसिएशन नेे किया था। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजना का जनता तक प्रसार मीडिया के माध्यम से ही संभव हुआ है। मीडिया ही सरकार की अच्छाईयों व बुराईयों को आमजन तक पहुंचाता है। हालांकि मीडिया में आक्रामकता बढ़ी है। संचार क्रांति के इस युग में सूचना के सभी माध्यमों के सामने विश्वसनीयता को लेकर चुनौतियां बढ़ी हैं। समाजहित में मीडिया की जिम्मेदारी होती है कि वह सकारात्मक चीजों को आगे बढ़ाए।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकारों के सामने भी दबाव है। पहले आलोचनात्मक टिप्पणी करने से पहले पत्रकार उसके हर पहलू की जांच करते थे लेकिन आज आलोचना करने पर दुश्मनी साधी जाती है। उन्होंने कहा कि हमें स्वस्थ पत्रकारिता करने की जरूरत है। सरकार मीडिया कर्मियों का शोषण न हो इसका ध्यान रखेगी। उन्हें लेकर जो भी नीति बनेगी उसमें सकारात्मक भूमिका निभाएगी।कार्यक्रम में मेरठ के तमाम पत्रकार साथियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment