लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘आम महोत्सव’ में आज उस दौरान असमंजस की स्थिति बन गई, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्घाटन भाषण के दौरान एक किसान उत्तेजित हो गया और तेज आवाज में अपनी व्यथा सुनाने लगा। मुख्यमंत्री और उनके अधिकारियों ने कई बार इशारा कर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन गिरते आमों के दामों से परेशान व नाराज किया अपनी व्यथा बताने से नहीं रूका। दरअसल शनिवार को गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आम महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाषण दे रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुआ किसान अनिल कुमार मिश्रा अचानक उत्तेजित हो गया और आम के गिरते दामों को लेकर अपना दर्द बयां करने लगा। किसान ने कहा कि मंडी में आम तीन रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है। पिछले साल जहां आम 800 रुपए कैरेट के हिसाब से बिक रहा था, वहीं इस साल 300 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है। परेशान किसान की दास्तान जारी थी और मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री योगी उसे शांत रहने का इशारा करते रहे, लेकिन किसान न रूका। इससे मौके पर मौजूद प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके की नजाकत को देखते हुए सीएम के ओएसडी अभिषेक प्रकाश ने दखल दिया। इस बीच सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस किसान को पकड़कर बाहर ले गई। लेकिन उस दौरान भी अपनी पीड़ा को जोर-जोर से रखता रहा। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुए इस हंगामे की गाज कुछ अधिकारियों पर गिर सकती है।
Related posts
-
“आल आइकॉनिक सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन पुणे” की फतेहपुर उत्तर प्रदेश शाखा का शुभारंभ।
-चन्द्रकान्त पाराशर, दिल्ली एनसीआर फतेहपुर/दिल्ली 2-12-24: वर्तमान में अतिआधुनिकता की बदौलत एकांगी होते परिवारों/संयुक्त परिवारों की... -
पंचनद दीप महापर्व: क्रांतिकारी योद्धा गुसांई कुट्टी बक्स की स्मृति में आयोजित संकल्प सभा
पंचनद, इटावा। क्रांतिकारी इतिहास के गर्वीले अध्याय को जीवंत करते हुए पंचनद तट पर योद्धा सन्यासी गुसांई... -
रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
नई दिल्ली। मीडिया प्रेस क्लब दिल्ली एनसीआर में उत्तम मंचन करने वाली रामलीला को जिला एवं...