पेट्रोल हुआ आठ पैसे सस्ता, डीजल में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली। लगातार दो दिन की सुस्ती के बाद पेट्रोल की कीमतों में और गिरावट देखने को मिली है। 13 जून और 14 जून को कीमतें अपरिवर्तित रहने के बाद 15 जून को दिल्ली में पेट्रोल 8 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हो गया है। वहीं डीजल की बात करें तो इसकी कीमतें लगातार तीसरे दिन भी अपरिवर्तित रही हैं। दिल्ली में अब तक पेट्रोल 2 रुपये 8 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है। गौरतलब है कि सरकार यह लगातार कह रही है कि वो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए एक दीर्घकालिक समाधान तलाश रही है। वहीं विपक्ष के साथ-साथ सरकार के कुछ सदस्य भी पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बात कह चुके हैं। अन्य शहरों में पेट्रोल का हाल: अगर बात की जाए कि किन शहरों में पेट्रोल महंगा है उनमें प्रति लीटर भाव भोपाल में 81.94 रुपये, पटना में 81.84 रुपये, जलंधर में 81.56 रुपये, हैदराबाद में 80.88 रुपये, श्रीनगर में 80.77 रुपये, त्रिवेंद्रम में 79.45 रुपये और गंगटोक में 79.40 रुपये हैं। इसके अलावा बैंगलुरू में पेट्रोल 77.59 रुपये प्रति लीटर, जयपुर में 79.09 रुपये और लखनऊ में 77.18 रुपये हैं। प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम: दो दिन की सुस्ती के बाद पेट्रोल की कीमतें फिर कम हुईं हैं। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 76.35 रुपये हो गए हैं, जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84.18 रुपये प्रति लीटर है।

Related posts