उप्र में तेज धूप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में सुबह तेज धूप निकलने से तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और वृद्धि होने के साथ ही उमस बढ़ने की संभावना है। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलने के बाद तापमान में और अधिक वृद्धि होगी। दिन में कुछ जगहों पर आंशिक बदली रहेगी और हल्की बूंदाबांदी भी होने की संभावना है। सोमवार को पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश हुई।मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त मंगलवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, कानपुर का 26 डिग्री, इलाहाबाद का 26 डिग्री और झांसी का 26़.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment