अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात में यह है उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन का एजेंडा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उनकी मुलाकात 12 जून को सेंटोसा द्वीप के कपैला होटल में होगी। 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन मुलाकात के लिए तय जगह सिंगापुर पहुंच चुके हैं।अमेरिका ने इस मुलाकात से पहले शर्त रखी थी कि उत्तर कोरिया को अपना परमाणु कार्यक्रम बंद कर होगा। लेकिन इसके बदले में उत्तर कोरिया क्या चाहता है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया था।पूरी दुनिया इस मुलाकात की तरफ़ देख रही है। रविवार को सिंगापुर पहुंचने के बाद दोनों ही नेता अलग-अलग होटल में ठहरे हुए हैं। एक तरफ जहां किम सिंगापुर के फाइव स्टार होटल सेंट रेजिस में ठहरे हैं तो वहीं ट्रंप उससे थोड़ी ही दूरी पर स्थित शंगरी ला होटल में हैं। दोनों नेताओं की मुलाकात सेनटोसा द्वीप के आलिशान कपेले होटल में होनी तय हुई है।उत्तरी कोरियाई सरकारी मीडिया आम तौर पर रियल टाइम पर अपने नेता की गतिविधियों का उल्लेख नहीं करता है, लेकिन संपादकीय ने पुष्टि की ही कि इस मुलाकात के माध्यम से हम नए युग की बदलती मांगों को पूरा करने के लिए अमेरिका के साथ एक नया रिश्ता स्थापित करेंगे”।किम ने रविवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग से मुलाकात की। यहां किम ने लूंग से कहा, ‘पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक समिट को देख रही है…और आपके प्रयासों के लिए शुक्रिया…जिसकी वजह से हम समिट की तैयारियां पूरी कर पाए।’ लूंग ने बताया कि इस समिट की मेजबानी के लिए करीब 1 अरब रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं। इसमें से आधा खर्च सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर किया गया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment