दक्षिणी भारत में भारी बारिश की आशंका, यूपी, बिहार में आंधी-तूफान

मौसम विभाग के मुताबिक तटीय कर्नाटक, कोंकण व गोवा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, दक्षिण कर्नाटक, केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की आशंका है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी, बांग्लादेश और उससे लगे त्रिपुरा के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग की पूर्वानुमान के आधार पर अलर्ट जारी किए हैं। मौसम विभाग ने यूपी, बिहार और झारखंड में आंधी-तूफान की आशंका जताई है। इसके अलावा कोंकण, गोवा, बंगाल, कर्नाटक, केरल, ओडिशा समेत दक्षिण में भारी बारिश की आशंका भी जताई गई है। एनडीएमए ने मछुआरों को अगले 24 घंटे तक ओडिशा, पश्चिमी बंगाल के तटीय हिस्सों और बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से से दूर रहने को कहा है। आपको बता दें कि दो दिनों पहले आंधी-तूफान की वजह से अकेले उत्तर प्रदेश में 26 लोगों की मौत हो गई थी। मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वी यूपी, बिहार और झारखंड में आंधी-तूफान की आशंका जाहिर की है। ऐसे में एनडीएमए ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment