लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में सोमवार सुबह से ही तेज धूप निकलने से तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्घि होगी। मौसम में हालांकि अचानक किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नही है।उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी व उमस में इजाफा होगा। आर्द्रता का स्तर 90 फीसदी तक दर्ज किया जाएगा जिससे उमस बढ़ेगी। दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जाएगा।गुप्ता के अनुसार, वायुमंडल में कम दबाव का क्षेत्र बनने से पिछले दिनों उप्र के अधिकांश राज्यों में बारिश दर्ज की गयी थी। चक्रवाती दबाव का असर कम होने से बारिश होने की उम्मीद कम है।मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, कानपुर का 23.5 डिग्री, इलाहाबाद का 26 डिग्री और झांसी का 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उप्र में तेज धूप, तापमान में वृद्धि
