फ्रैकफर्ट। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट से जी-7 सम्मेलन अमेरिका बनाम यूरोप में बदल गया है। जर्मनी के विदेश मंत्री मेको मास ने रविवार को कहा कि ट्रंप ने जी-7 सम्मेलन के बाद संयुक्त बयान से पीछे हट कर यूरोप के साथ विश्वसनीय संबंध को तार-तार कर दिया। मास ने कहा कि आप महज एक ट्वीट कर बहुत तेजी से विश्वास खो देते हैं। फ्रांस ने भी आपत्ति जताते हुए कहा है कि गुस्से और आवेश से अंतरराष्ट्रीय सहयोग नहीं चलाया जा सकता। गौरतलब है कि ट्रंप ने आमराय वाले एक बयान के शब्दों को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि एकजुट यूरोप अमेरिका का जवाब है। ट्रंप के इस कदम की जर्मनी के राजनीतिक गलियारों में व्यापक निंदा की गई। वहीं व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुदलोव ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जी-7 सम्मेलन में हमारी पीठ में छुरा घोंपा। कुदलोव ने कहा कि अमेरिका को जस्टिन द्वारा संवाददाता सम्मेलन में दिए बयान पर ऐतराज है। उन्होंने कहा कि हम सद्भावना के साथ बयान में शामिल हुए थे। हालांकि, इसके बाद ट्रंप ने ट्वीट किया कि उन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधियों को बयान को मंजूरी नहीं देने का निर्देश दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट से जी-7 में अमेरिका बनाम यूरोप
