पीएम मोदी को माओवादी धमकी पर ऑफिसियल बयान दे केंद्र सरकार: कांग्रेस

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा, ‘प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धमकी चिंता का विषय है और सरकार को जवाब देना चाहिए’।
मुंबई। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने आज कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कथित माओवादी धमकी पर बयान जारी करना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फ डणवीस को नक्सल धमकियों के बारे में भाजपा सिर्फ सरेआम बयानबाजी कर रही है , लेकिन आधिकारिक तौर पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार को नक्सलियों से मिली धमकी के बाबत बयान देना चाहिए।  चव्हाण ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धमकी चिंता का विषय है और सरकार को जवाब देना चाहिए। आधिकारिक स्तर पर कोई स्पष्टीकरण नहीं है। हम मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते।  कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि दलित आंदोलन का नक्सलियों से कोई लेना – देना है।  उन्होंने कहा, दलित आंदोलन को बदनाम करने की कोशिशें की जा रही हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment