चंडीगढ़ से शिमला के बीच हेलीटैक्सी सेवा की शुरुआत

हिमाचल प्रदेश सरकार पवन हंस लिमिटेड के साथ सहयोग में चंडीगढ़ शिमला मार्ग पर ‘हेली टैक्सी’ सेवा शुरू की है।योजना के तहत हिमाचल के अलावा जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड आैर उत्तरी पूर्वी राज्यों के उन क्षेत्रों को चुना है। 

शिमला। शिमला से कसौली या चंडीगढ़ के लिए पहले फेज में यह योजना शुरू की जा रही है। इसकी योजना केंद्र सरकार ने तैयार कर ली है। केंद्र सरकार की उड़ान योजना में सोलन, शिमला, कांगड़ा, मंडी आैर कुल्लू जिले के पर्यटक स्थलों को पवन हंस एयरलाइन्स को यह सेवा प्रदान करने के लिए चुना गया है। पहले चरण में पवन हंस एयरलाइंस को चंडीगढ़ से कसौली , शिमला से चंडीगढ़ वाया कसौली, कसौली से शिमला आैर शिमला से कसौली के बीच हवाई सेवाएं देने का लाइसेंस प्रदान किया है।चंडीगढ़ से शिमला जाने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्घाटन कर दिया है।जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने अपना अधिकारिक हैलीकॉप्टर आम लोगों की आवाजाही के लिए प्रदान किया है। इस सेवा में प्रति व्यक्ति न्यूनतम किराया 2,999 रुपये होगा हिमाचल प्रदेश सरकार पवन हंस लिमिटेड के साथ सहयोग में चंडीगढ़ शिमला मार्ग पर ‘हेली टैक्सी’ सेवा शुरू की है।  पवन हंस ने बयान में कहा कि यह दोनों गंतव्यों के बीच 20 मिनट की उड़ान होगी। यह उड़ान शिमला से सुबह आठ बजे रवाना होगी और 8:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।इसी तरह चंडीगढ़ हवाई अड्डे से उड़ान सुबह नौ बजे रवाना होकर 9:20 बजे शिमला पहुंचेगी।शुरुआत में यह सेवा प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी।यात्रियों की सुविधा के लिए शिमला के जुबरहट्टी एयरपोर्ट पर हिमाचल प्रदेश टूरिज्म की डीलक्स बसें उपलब्ध होंगी।टिकट पवन हंस की वेबसाइट पर खरीदे जा सकते हैं।सीएम ने कहा, ‘पर्यटकों के लिए आवागमन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार प्रथम चरण में मनाली और रोहतांग के बीच भी हेलि-टैक्सी सेवा आरम्भ करेगी। टिकट की बिक्री के लिए हवाई अड्डे पर विशेष काउंटर स्थापित किया गया है।योजना के तहत हिमाचल के अलावा जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड आैर उत्तरी पूर्वी राज्यों के उन क्षेत्रों को चुना है। गौरतलब है कि सड़क के जरिए पंजाब से हिमाचल प्रदेश पहुंचने में 4 घंटे का समय लगता है। ऐसे में पंजाब से हिमाचल आने वालों का सफर 4 घंटे के बजाय महज 20 मिनटों में पूरा होगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment