न्यूयॉर्क। अरबपति निवेशक और बर्कशायर हैथवे के मालिक वारेन बफेट के साथ लंच के लिए इस साल 22.11 करोड़ रुपये की बोली लगी है। बोली से मिली रकम ग्लाइड फाउंडेशन को दी जाएगी। यह सैन फ्रांसिस्को की एक धर्मार्थ संस्था है, जो गरीबों, बेघरों और नशे की गिरफ्त में आए लोगों की मदद करती है।यह बोली बीते 19 साल में बफे के साथ लंच करने के लिए लगाई गई तीसरी सबसे ऊंची बोली है। आपको बता दें कि बर्कशर हैथवे कंपनी के प्रमुख और दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में शुमार हैं। दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स माने जाते हैं। इससे पहले साल 2012 और 2016 में रिकॉर्ड 3,456,789 डॉलर (23.15 करोड़ रुपये) की बोली लगाई गई थी। इस साल की नीलामी में महज छह लोगों ने 136 बोलियां लगाईं। नीलामी बीते शुक्रवार की रात समाप्त हुई। इस नीलामी से ग्लाइड फाउंडेशन के सालाना दो करोड़ डॉलर के बजट में मदद मिलेगी। यह फाउंडेशन लाखों गरीबों और बेघरों के लिए मुफ्त भोजन, आश्रय, एचआईवी और हेपेटाइटिस जांच, कार्य प्रशिक्षण, बच्चों की देखभाल और स्कूल से इतर कार्यक्रम आदि मुहैया कराता है।बीमा, ऊर्जा, खाद्य एवं रिटेल, रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों में बर्कशायर हैथवे की 90 से ज्यादा कंपनियां कार्यरत हैं।
अरबपति निवेशक वारेन बफेट के साथ लंच के लिए लगी 22 करोड़ की बोली
