मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता अरबाज खान से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सट्टेबाजी मामले में आज ठाणे पुलिस पूछताछ करने वाली है। अरबाज खान से आज (शनिवार) पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने से पहले सुबह 9.30 बजे अरबाज खान अपने बड़े भाई सलमान खान से मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई, जिसके बाद अरबाज बाहर निकले और बिना इधर-उधर देखे सीधे अपनी गाड़ी से रवाना हो गए। सवालों के कठघरे में खड़े अरबाज पर जब पिता सलीम खान से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो उन्होंने इसे बकवास करार दिया। बता दें कि मुंबई के समुद्र तट पर सुबह सलीम खान मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे। इस दौरान सलीम खान से कुछ मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछने की कोशिश की, जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने जवाब देने से इनकार करते हुए इसे बेकार कहा। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमें संदेह है कि अरबाज खान ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाया था और उनके बैंक लेन-देन की जांच करना चाहते हैं, अधिकारी ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ का हवाला देते हुए बताया कि अरबाज सट्टे में जालान से कथित तौर पर दो करोड़ 80 लाख रुपए हार गए और राशि का भुगतान नहीं कर रहे थे जिसके बाद सटोरिये ने अभिनेता को धमकी दी थी। कई प्रयासों के बावजूद अरबाज खान से संपर्क नहीं हो सका। जालान महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बीवली से अपना सट्टा गिरोह चलाता था। दरअसल, ठाणे पुलिस की अपराध शाखा के अवैध वसूली निरोधक प्रकोष्ठ (एईसी) ने 15 मई को गिरोह का भंडाफोड़ किया था और मुंबई में सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान जालान और अरबाज के बीच ‘संबंधों’ का पता चला था, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जालान को देश के शीर्ष सटोरियों में गिना जाता है। अरबाज से पूछताछ के लिए ठाणे पुलिस ने सवालों की लिस्ट तैयार की है। उनसे चार पुलिस अधिकारी पूछताछ करेंगे।
आईपीएल सट्टेबाज में घिरे अरबाज खान से पूछताछ
