नई दिल्ली। अब हैंड बैग टैग की तरह बोर्डिंग कार्ड्स पर स्टैंप करने की प्रक्रिया भी बंद हो सकता है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फॉर्स ने इसके लिए तैयारी भी कर ली है। सीआईएसएफ के नए डीजी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजेश रंजन ने एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ योजनाएं तैयार की हैं। रंजन ने जिन चीजों की सूची बनाई है उसमें बोर्डिंग पास पर स्टंप को हटाना भी है। रंजन ने पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ प्रयोग भी किए हैं जिनके अच्छे रिजल्ट्स दिखने लगे हैं। दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर हैंड बैग स्कैनर, एक साथ दो बैग की स्कैनिंग जैसे प्रयोगों से यात्रियों को अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता है। सुरक्षा जांच की मुस्तैदी में कोई कमी आए बिना ये प्रयोग सफल रहे हैं। अगर सीआईएसएफ की योजना सफल रही तो जल्द ही देश के व्यस्ततम एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को बोर्डिंग पास पर स्टंप करवाने की जरूरत नहीं रहेगी। नए डीजी एयपोर्ट पर सिक्यॉरिटी चेक की प्रक्रिया के अधिकतम ऑटोमैशन विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं। सीआईएसएफ डीजी राजेश रंजन ने कहा, एयरपोर्ट पर यात्रियों को और बेहतर अनुभव मिल सके, इसके लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। हम उन विकल्पों पर विचार कर रहे हैं जिन्हें अपनाकर यात्री सुविधा भी बढ़ाया जा सके और सुरक्षा जांच में भी कोई कोताही न हो।
सीआईएसएफ बोर्डिंग पास पर स्टैंप खत्म करने का फैसला ले सकता है
