बेंगलुरु। एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को कर्नाटक के 24वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ कांग्रेस के जी. परमेश्वर ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। समारोह के बाद नरेंद्र मोदी ने कुमारस्वामी को फोन पर बधाई दी। एक मंच पर कांग्रेस-जेडीएस समेत 13 दलों के प्रमुख मौजूद थे। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एचडी कुमारस्वामी के शपथ मंच पर देश के विपक्ष का लगभग हर नेता मंच पर एक साथ दिखा और 2019 के लिए अपनी तैयारी का शक्तिप्रदर्शन की पहली झलक पेश की। जेडी(एस) के चीफ एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में कांग्रेस से लेकर लेफ्ट तक पूरा विपक्ष एक दूसरे का हाथ पकड़कर मंच पर दिखा। इस मंच पर देश की क्षेत्रीय या राष्ट्रीय पार्टियों के जमावड़े ने संकेत दे दिया कि मोदी और बीजेपी को काउंटर करना है तो एक साथ मिलकर चलना ही पड़ेगा और यह बात शायद कांग्रेस को भी अच्छी तरह से समझ में आ गई है।कर्नाटक में बुधवार को शपथ ग्रहण मंच पर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी, टीएमसी की ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू , पूर्व यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती, लेफ्ट से सीताराम येचूरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आरजेडी से तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, द्रमुक नेता एमके स्टालिन, आरएलडी प्रमुख अजित सिंह जैसे कुल 13 विपक्षी नेताओं ने 2019 में अकेले मोदी को काउंटर करने के लिए हुंकार भरी।
कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में 13 दलों के प्रमुख एक साथ नज़र आए
