CIA की पहली महिला निदेशक बनीं जिना हैस्पल

वॉशिंगटन। जिना हैस्पल ने सोमवार को सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) की पहली महिला डायरेक्टर के रूप में शपथ ली। हैस्पल ने वर्जिनिया में सीआईए के मुख्यालय (वर्जीनिया) में संबोधित करते हुए कहा कि वह इस एजेंसी के नेतृत्व की कमान मिलने से सम्मानित महसूस कर रही हैं।हैस्पल ने सीआईए में अपनी 30 सालों से अधिक की सेवा को करियर से अधिक बताया है। हैस्पल ने कहा कि वह फील्ड में अधिक अधिकारियों को भेजने, विदेशी भाषा में सुधार और साझेदार देशों के साथ एजेंसी के संबंधों को मजबूत करने की इच्छुक हैं।हैस्पल ने कहा कि वह फील्ड में अधिक अधिकारियों को भेजने, विदेशी भाषा में सुधार और साझेदार देशों के साथ एजेंसी के संबंधों को मजबूत करने की इच्छुक हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस पद के लिए हैस्पल की योग्यता को सराहा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment