सलमान के साथ काम करना जीवन का बेहतरीन अनुभव : योगिता

अभिनेत्री योगिता बिहानी का कहना है कि अभिनेता सलमान खान के साथ काम कर उन्हें उनके जीवन का सर्वश्रेष्ठ अनुभव मिला है। वह सलमान के आने वाले टीवी शो दस का दम के प्रोमो में दिखी हैं। और, अब उन्हें टीवी शो दिल ही तो है में एक रोल मिला है। उन्होंने हाल में ही तेलुगू फिल्म अभिनेता नागार्जुन के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग खत्म की है।योगिता ने एक बयान में कहा, मैं काफी समय से अभिनय में अपने हाथ आजमा रही हूं लेकिन एक महीने के अंदर मुझे जो मौके मिले हैं उससे मैं बहुत खुश हूं। सलमान के साथ काम करना मेरे जिंदगी में अभी तक का सबसे बेहतरीन अनुभव रहा है। हर कलाकार इस दिन की कामना करता है।योगिता ने कहा, एकता कपूर के शो में लीड रोल मिलना और फिर नागार्जुन के साथ काम करके मैं सातवें आसमान पर हूं। इस महीने मेरी मेहनत का फल मुझे मिला है। दिल ही तो है जल्द ही सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment