कोसी नदी में बाढ़ आ जाने के बाद साल 2008 में भारत के विदेश मंत्रालयन ने नेपाल के बिराटनगर में कैंप कार्यालय खोला था।
नई दिल्ली। भारतीय दूतावास के नेपाल के बिराटनगर में चल रहे कैंप कार्यालय को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। विदेश मंत्रालय के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी हाल ही कि यात्रा में नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा कोली ओली को इस फैसले के बारे में बताया। गौरतलब है कि कोसी नदी में बाढ़ आ जाने के बाद साल 2008 में भारत के विदेश मंत्रालयन ने बिराटनगर में कैंप कार्यालय खोला था।भारत सरकार ने 2014 में नेपाल से बिराटनगर स्थित अपने फील्ड ऑफिस को अपग्रेड कर काउंसुलेट जनरल ऑफिस स्थापित करने की अनुमति मांगी थी।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि जिस मकसद से यह कैंप कार्यालय खोला गया था, वह पूरा हो चुका है। भारत सरकार ने अब इस कैंप कार्यालय को बंद करने और अधिकारियों को शिफ्ट करने का फैसला लिया है।