आईएस सरगना अबु-बकर अल बगदादी जिंदा है

वॉशिंगटन। साल 2014 से इराक और सीरिया में कहर बरपाने वाले आतंकी संगठन आईएस की जड़ें कमजोर होती जा रही हैं। हालांकि, इन बीते सालों में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है इस आतंकी समूह का सरगना अबु-बकर अल बगदादी।बगदादी, एक ऐसा शख्स जिसकी मौत की खबर न जाने कितनी बार मीडिया में आ चुकी हैं और हर बार वह जिंदा पाया गया। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बीते साल जुलाई में दावा किया गया था कि बगदादी हवाई हमले में मारा गया लेकिन ताजा खबरों की माने तो बगदादी न सिर्फ जिंदा है बल्कि वह एक नए मिशन पर काम भी कर रहा है।द वॉशिंगटन पोस्ट की मानें तो बगदादी ने दियार अल-जोर में बगदादी ने एक बैठक बुलाई जहां, उसने इस संगठन में दोबारा जान भरने की रणनीति पर चर्चा की। यह खुलासा इसी साल तुर्की और इराकी अफसरों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए इस्लामिक स्टेट के एक लड़ाके ने किया।लड़ाके ने बताया,संगठन की गंभीर परिस्थितियों के बावजूद बगदादी तत्काल अस्तित्व को बचाने की बजाय संगठन की विचारधारा को बचाए रखना चाहता है। इराकी टेलिविजन पर प्रसारित हुए एक विडियो में लड़ाके अबु जैद अल-इराकी ने बताया, इस बैठक में आईएस के टॉप कमांडर्स और नई योजना तैयार करने वाली कमिटी के सदस्य भी मौजूद थे। यह मीटिंग साल 2017 के मध्य में हुई थी।खुफिया जानकारियों और रिपोर्ट्स से यह भी पता लगता है कि बगदादी ने दुनिया से ही नहीं बल्कि अपने संगठन के लड़ाकों से भी खुद को अलग कर रखा है। रिपोर्ट्स की माने तो बगदादी ने हाल के सालों में अपना ध्यान विचारधारा को बचाए रखने पर लगा दिया है ताकि इराक और सीरिया में आईएस को हो रहे भौतिक नुकसान से उबरा जा सके।मीडिया रिपोर्ट्स में साल 2014 से लेकर अब तक बगदादी करीब आधा दर्जन बार मारा जा चुका है। रूसी या यूएस के हवाई हमलों में करीब 3 बार बगदादी के मारे जाने की खबर आ चुकी है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि बगदादी को सीरियाई सेना ने गिरफ्तार कर लिया है या उसे जहर देकर मार दिया गया है।नाम न जाहिर करने की शर्त पर यूएस काउंटर टेररिजम अधिकारी ने बताया,सभी सबूतों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि बगदादी जिंदा है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment