क्यूबा में बोइंग-737 यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 100 से अधिक की मौत

हवाना। क्यूबा की राजधानी हवाना के प्रमुख हवाई अड्डे से शनिवार को एक बोइंग-737 यात्री विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। क्यूबा के सरकारी टेलीविजन चैनल क्यूबा टीवी ने इस बात की जानकारी दी। विमान का मलबा हवाना से 20 किलोमीटर दूर दक्षिण में बोयरोस के कृषि क्षेत्र में बरामद किया गया। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज कनेल ने बताया कि विमान में यात्रियों समेत चालक दल के कुल 114 लोग सवार थे। इस हादसे में केवल तीन लोग जीवित बच पाए हैं, जो कि गंभीर रूप से घायल हैं।राष्ट्रपति कनेल ने बताया कि विमान दुर्घटना के बाद लगी आग को बुझा लिया गया है और प्रशासन ने मारे गए लोगों के शवों की पहचान करनी शुरू कर दी है। प्रशासन विमान दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment