कांग्रेस-जेडीएस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

कांग्रेस और राजद ने 4 राज्यों में सबसे बड़ी पार्टी का दावा करते हुए राज्यपाल से सरकार बनाने का मौका देने की मांग की, सबसे बड़े दल को सरकार बनाने का मौका देने के फॉर्मूले पर 4 राज्यों में नई राजनीति शुरू हो गई।

कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी के नेता बीएस येदियुरप्पा ने विवादों के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने बहुमत वाले कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया, जिसे लेकर कांग्रेस शुक्रवार को देशभर में ‘लोकतंत्र बचाओ दिवस’ मनाएगी।राज्यपाल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है जिस पर शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई होगी। इससे पहले येदियुरप्पा को शपथ लेने से रोकने के लिए कांग्रेस और जेडीएस ने बुधवार रात सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी और तुरंत सुनवाई की अपील की थी। मामले की सुनवाई के लिए आधी रात के बाद कोर्ट खुला था। जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस बोबड़े की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि वे येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण को रोक नहीं सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को येदियुरप्पा के वह दोनों पत्र देखेगा, जिनके आधार पर राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें न्योता दिया था। इसके साथ ही उन्हें बहुमत भी साबित करना है। सुप्रीम कोर्ट में दो अन्य अर्जियां भी लगाई गई हैं। वहीं, कर्नाटक के कांग्रेस विधायक हैदराबाद के ताज कृष्णा होटल पहुंच गए।कांग्रेस और राजद ने बिहार, गोवा, मणिपुर और मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी का दावा करते हुए राज्यपाल से सरकार बनाने का मौका देने की मांग की है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment