कोलकाता। जेल से छूटे रिटायर्ड जस्टिस सीएस कर्णन ने अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने की घोषणा की ,जस्टिस कर्णन ने पार्टी लॉन्च करने के बाद कहा कि जल्द ही उनकी पार्टी ऐंटी करप्शन डाइनैमिक पार्टी के लिए रजिस्ट्रेशन भी खोले जाएंगे। पार्टी की तैयारी है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी 543 सीटों पर महिला उम्मीदवार उतरेगी।जस्टिस कर्णन ने कहा की उन्हें पार्टी में संस्थापक प्रेसिडेंट बनाया गया हैं। उन्होंने सारी लोकसभा सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट देने का फैसला किया है। उन्हें उम्मीद है कि सभी महिला उम्मीदवारों को जीत हासिल होगी। जस्टिस कर्णन ने कहा कि महिला उम्मीदवारों को टिकट देने का फैसला उन्होंने इसलिए किया है क्योंकि महिलाओं को राजनीति में प्राथमिकता नहीं दी जाती है।कर्णन ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह हर साल नया प्रधानमंत्री नियुक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्लान है कि 2019-20 में वह मुस्लिम महिला को, उसके अगले साल उच्च जाति की महिला को, 2021-22 में पिछड़ी जाति की महिला और इसी तरह अलग-अलग जाति और धर्म की महिलाओं को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।
रिटायर्ड जस्टिस कर्णन ने बनाई राजनीतिक पार्टी, 2019 लोकसभा चुनाव में देंगे सिर्फ महिलाओं को टिकट
