लंदन। ब्रिटेन ने ईरान से कहा है कि ईरान समझौते से जुड़े सभी यूरोपीय देश और ब्रिटेन इसके प्रति प्रतिबद्ध हैं और ईरान को समझौते की शर्तों का पालन करते हुए इसके साथ बने रहना चाहिए। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कल ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से बातचीत में यह प्रतिबद्धता व्यक्त की।रुहानी ने श्रीमती मे के कार्यालय द्वारा दोनों नेताओं की बातचीत की जानकारी देते हुए कहा, दोनों नेता दोनों देशों के बीच वार्ता जारी रखने के महत्व और मंगलवार को बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और ईरान के विदेश मंत्रियों की मुलाकात को लेकर पर सहमत हैं।
ईरान समझौते को लेकर प्रतिबद्ध : थेरेसा
