मेरा किसी से कॉम्पिटिशन नहीं, मैं दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती हूं: दिशा पाटनी

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी अक्सर अपने फोटोज, विडियोज या ऐक्टर टाइगर श्रॉफ से रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म बागी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
हाल ही में दिशा ने फिल्मों के सिलेक्शन को लेकर बात की। उन्होंने कहा, मैं इंडस्ट्री में दूसरे कलाकारों से कॉम्पिटिशन करने के बजाय उन फिल्मों का हिस्सा बनकर खुश हूं जो दर्शकों को खुशी दें और जिसका कॉन्टेट अच्छा हो। यह पूछे जाने पर कि क्या बागी 2 की रिलीज से पहले इसकी सफलता को लेकर उनके मन में बेचैनी थी, इस सवाल के जबाव में दिशा ने कहा, बिल्कुल। ऐसा समय होता है तो मुझे घबराहट महसूस होती है। मैं कड़ी मेहनत और दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती हूं। दिशा ने आगे कहा, मेरा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि जब लोग मेरी फिल्म देखने आएं तो वे खुशी महसूस करें। साथ ही उनके समय और पैसे के लायक फिल्म हो।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment