इस्लामाबाद। मुंबई हमलों को लेकर नवाज शरीफ के बयान से पाकिस्तान में मचे कोहराम के बीच उनकी पार्टी पीएमएल-एन शरीफ के पक्ष में आ गई है और सारा दोष भारतीय मीडिया के सिर मढ़ा है। पार्टी ने एक बयान जारी किया है जिसमें 26/11 को लेकर नवाज शरीफ के बयान पर सभी दावों को खारिज करते हुए कहा गया है कि उनके बयान की भारतीय मीडिया ने पूरी तरह गलत व्याख्या की है।पार्टी की इस सफाई को नवाज की बेट मरियम ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। बयान में लिखा गया है, पीएमएलएन अपने मुखिया के डॉन को दिए इंटरव्यू पर बयान देना चाहती है। हमारे नेता के बयान की भारतीय मीडिया ने पूरी तरह गलत व्याख्या की। दुर्भाग्य से पाकिस्तानी इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया इरादतन या गैर इरादतन ही सही लेकिन बिना सच जाने भारतीय मीडिया के इस प्रॉपेगैंडा को सही ठहराया। सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि सेना के उच्च अधिकारियों को इस बात की भी चिंता सता रही है है कि शरीफ का बयान पैरिस स्थित अंतर-सरकारी पाकिस्तान को फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स की ब्लैक लिस्ट में डालने के लिए काफी है। इस संगठन की स्थापना 1989 में जी-7 देशों ने की थी ताकि मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के लिए नीतियां बनाई जा सके। पाकिस्तान बीते 3 महीने से ग्रे लिस्ट में शामिल है।सूत्रों की माने तो शरीफ पर उनकी सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और सेना का दबाव बना रही है ताकि वह तुरंत प्रभाव से अपना बयान वापस लें या फिर स्पष्टीकरण दें। हालांकि, अभी तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं कि नवाज अपना बयान वापस लेंगे।
नवाज से बेहद नाराज है पाकिस्तानी सेना, मुंबई हमले पर नवाज शरीफ के बयान का पार्टी ने किया बचाव,
