किशोर न्याय अधिनियम पर दो दिवसीय कार्यशाला का डीजीपी ने किया उद्घाटन

लखनऊ। प्रदेश पुलिस लगातार कानून-व्यवस्था सुधारने का काम कर रही है। पुलिस द्वारा कई तरह के जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाये जाते हैं। इसी क्रम में लखनऊ पुलिस और यूनीसेफ के तत्वावधान में किशोरों से संबंधित प्रकरणों, कानूनी नियमों व व्यवस्था पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राजधानी के हजरतगंज स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) ओमप्रकाश सिंह (ओपी सिंह) ने किया। इस दौरान उनके साथ यूनिसेफ के अधिकारी, एसएसपी दीपक कुमार और महिला सम्मान प्रकोष्ठ एवं वूमेन पावर लाइन 1090 (WPL) की आईजी सहित कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं/पुरुष और पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे डीजीपी ने किया। यह कार्यक्रम 15 मई तक चलेगा।अपने उद्घाटन संबोधन में डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि बाल के प्रति संवेदनशीलता सभी स्तरों पर विकसित की जानी चाहिए और सोसाइटी से इसके लिए पहल की जाये तो हितधारक होगा। डीजीपी ने कहा कि किशोरों से संबंधित प्रकरणों, कानूनी नियमों और व्यवस्था पर विस्तृत बातचीत बहुत जरूरी है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment