अपनी पहली मराठी फिल्म बकेट लिस्ट की रिलीज के लिए तैयार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा कि इस भाषा में काम करना लंबे समय से उनकी इच्छा सूची में था।
माधुरी फिल्म के ट्रेलर लांच पर उपस्थित हुईं। निजी बकेट लिस्ट के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा, मेरी बकेट लिस्ट बढ़ती जा रही है। मैं चुनौतियों का सामना करती हूं और जब मैं उन्हें प्राप्त कर लेती हूं तो नई चुनौतियों का सामना करती हूं, इसलिए इसका कभी अंत नहीं होगा। उन्होंने कहा, मराठी फिल्म करना मेरी बकेट लिस्ट में लंबे समय से था। मराठी फिल्म उद्योग अभी सुनहरे युग में है। अच्छे विषय हैं और निर्माता अद्भुत है। यह फिल्म करने में सक्षम होना मेरे लिए बड़ी चीजों में से एक है।हिंदी फिल्म उद्योग में तीन दशकों के अनुभव के बाद मराठी फिल्म दुनिया में अपनी शुरुआत के बारे माधुरी ने कहा, क्यों नहीं? देर आए दुरुस्त आए। उन्होंने कहा, मैं मराठी फिल्म की सही पटकथा का इंतजार कर रही थी और मुझे यह खुद के लिए शानदार लगी। करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा प्रस्तुत फिल्म 25 मई को रिलीज होगी।