मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विज्ञान बस का किया उद्घाटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर IIT कानपुर द्वारा निर्मित विज्ञान बस का उद्घाटन व अवलोकन किया। इस दौरान आईआईटी कानपुर के कई प्रोफेसर और नेतागण उपस्थित रहे। सीएम योगी ने फीता काटकर विज्ञान बस का उद्घाटन किया उसके बाद बस के अंदर विज्ञान के उपकरणों की जानकारी ली। साथ ही इस विज्ञान बस की सेवा को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिए। इस बस की खासियत ये है कि इसमें बाहर ही रसायन विज्ञान में तत्वों की आवर्त सारणी, वैज्ञानिकों की फोटो, परमाणु, अणु, प्रयोगों के चित्र भी प्रिंट किये गए हैं। इससे स्कूल के बच्चे बस की ओर आकर्षित होंगे।उद्घाटन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि विज्ञान एक बहुत बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकता है। विज्ञान के लिए बच्चों में जागरूकता पैदा करना बहुत आवश्यक है। सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारी जगह ऐसी है, जहां शिक्षा का अभाव है। बहुत से विद्यालय ऐसे होते हैं, जिनके अपनी लैब नहीं होती। उन विद्यालयों में अगर इस प्रकार की बसें जाती हैं, उन बच्चों को विज्ञान के बारे में और विज्ञान के सरल प्रयोग के बारे में ग्रहण क्यों होते हैं, इन सब के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब ब्रह्मांड के रहस्य के बारे में केमिस्ट्री से जुड़े हुए छोटे छोटे प्रयोग है। जो बच्चों के भविष्य में विज्ञान अहम रोल निभाता है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment