नई दिल्ली। भारत की यूवेना फर्नांडिज़ 5 से 24 अगस्त तक फ्रांस में होने वाले फीफा अंडर-20 महिला विश्वकप फुटबाल टूर्नामेंट में सहायक रेफरी की भूमिका निभाएंगी।यूवेना के करियर में यह एक और शानदार पड़ाव है। वह इससे पहले फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप के जापान और दक्षिण कोरिया के बीच खेले गये फाइनल मुकाबले में भी सहायक रेफरी की भूमिका निभा चुकी हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में चार मैचों का संचालन किया था जिसके लिये उन्हें 2016 में एएफसी रेफरी स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया।उन्होंने कहा यह मेरे लिये एक सपना पूरा होने जैसा है। मैं यकीन नहीं कर पा रही हूं कि मैं दो साल के अंदर अपने दूसरे फीफा विश्वकप में संचालन करूंगी। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास और रेफरी प्रमुख गौतम कार ने यूवेना को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी है।
अंडर-20 महिला विश्वकप में सहायक रेफरी बनेगी यूवेना
