मेरी मां ने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर निजी हमले करने का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी असली मुद्दों को छोड़कर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति पर उतर गई है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने आधारभूत मुद्दों पर प्रचार किया है, लेकिन बीजेपी यह बताने में नाकामयाब रही कि वे प्रदेश के लिए क्या करेंगे। पीएम द्वारा सोनिया गांधी को विदेशी महिला बताने के मुद्दे पर भी उन्होंने बीजेपी को जवाब दिया। सोनिया गांधी के इतालवी होने के आरोप पर राहुल गांधी ने कहा, मेरी मां किसी अन्य भारतीय के मुकाबले ज्यादा भारतीय हैं। मेरी मां ने इस देश के लिए कुर्बानियां दी हैं, उन्होंने भारत के लिए मुश्किलें सही हैं। राफेल डील पर प्रधानमंत्री को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, यह डील सिर्फ पीएम और उन व्यापारी दोस्तों के लिए फायदेमंद थी, जिन्होंने आजतक हवाई जहाज नहीं बनाया। राहुल ने कहा, किसी समुदाय को फायदा पहुंचाने और उन्हें दबाने में फर्क होता है।बीजेपी दलितों और अल्पसंख्यकों को कुचल रही है और उनकी हत्या कर रही है। कांग्रेस को आगे बढ़ता देख बीजेपी घबरा गई है। चुनावों का एक ही नतीजा है कि कांग्रेस जीतेगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment