उप्र : आंधी-तूफान में 12 की मौत

लखनऊ के अतिरिक्त गुरुवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, कानपुर का 21़1 डिग्री, इलाहाबाद का 24 डिग्री और झांसी का 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 
लखनऊ। पश्चिमी उप्र में बुधवार देर शाम आई आंधी-तूफान में 12 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को पीड़ितों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, हालांकि आगे बारिश और तूफान की आशंका नही है। उप्र के आगरा क्षेत्र में बुधवार को आंधी, बारिश और तूफान में कुल 12 लोगों की मौत की पुष्टि की गई। राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि आगरा में एक, इटावा में चार, मथुरा में तीन, अलीगढ़ में एक, फिरोजाबाद में एक और कानपुर के ग्रामीण इलाके में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मौमस विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, बुधवार को दिन में धूप निकलेगी और तापमान में इजाफा होगा। पश्चिमी उप्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम का अलग-अलग रुख दिखाई दे रहा है। पूर्वांचल में आंधी और तूफान का कम ही असर हुआ है। गुरुवार तड़के पूर्वांचल के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment