लखनऊ। सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक (डीजीएएफएमएस) एवं एएमसी के वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट ले. जनरल बिपिन पुरी लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कॉलेज के तीन दिवसीय दौरे पर पहुॅंचे। ले. जन. पुरी राष्ट्रीय स्तर पर एक जानेमाने बाल चिकित्सा सर्जन हैं। सेना चिकित्सा कोर के वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट बनने के बाद ले. जन. पुरी का सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कॉलेज का यह पहला दौरा था। इस अवसर बीते सोमवार को ले. जनरल बिपिन पुरी ने एएमसी के युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर कोर के उन जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कोर के स्टेडियम में आयोजित एक भव्य ‘सम्मान गारद’ दिया गया।इसके बाद ले. जन. पुरी ने एएमसी केन्द्र एवं कॉलेज के मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह प्रेक्षागृह में कोर के वरिष्ठ सैन्यधिकारियों, नर्सिंग सैन्यधिकारियों, जूनियर कमीशन्ड अधिकारियों, जवानों एवं रंगरूटों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कोर केन्द्र एवं कॉलेज द्वारा दिये जा रहे उच्च गुणवत्तापरक प्रशिक्षण की सराहना की एवं चिकित्सकों, नर्सो एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य देखभाल पर संतोष व्यक्त किया। ले. जन. पुरी ने सशस्त्र बलों के सैन्यकर्मियों एवं उनके परिवारों को उच्च गुणवत्तापरक स्वास्थ्य रखरखाव हेतु बेहतर चिकित्सकीय कौशलता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
ले. जन. पुरी ने किया एएमसी केन्द्र एवं कॉलेज का दौरा
