अनुष्का शर्मा भारत के कार्टून हीरो सुपंडी को करना चाहती हैं फेमस

अनुष्का शर्मा सुपंडी को भी मिकी माउस और अन्य पश्चिमी कार्टून करैक्टर्स की तरह दुनियाभर में प्रमोट करना चाहती हैं।
अनुष्का शर्मा की गिनती न केवल बॉलिवुड की बेहतरीन ऐक्ट्रेस में होती है, बल्कि उनका स्टाइल भी युवाओं को खूब भाता है। सिर्फ फिल्म ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी अनुष्का के स्टाइल को लोग खूब पसंद करते हैं, फिर चाहे विराट कोहली से शादी के दौरान पहना उनका दुल्हन वाला जोड़ा हो या एयरपोर्ट लुक।अनुष्का हमेशा स्टाइलिश नजर आती हैं। अब जल्द ही अनुष्का एक नए स्टाइल में नजर आने वाली हैं। खबर है कि अनुष्का फेमस भारतीय कार्टून करैक्टर सुपंडी की टीशर्ट्स में नजर आएंगी। इसे समर स्पेशल कलेक्शन के तहत वह अपने क्लोदिंग ब्रांड नुश के जरिए लॉन्च करने वाली हैं।इससे जुड़े सूत्र बताते हैं, जब हम इस साल के समर कलेक्शन पर विचार कर रहे थे, तो अनुष्का को यह आइडिया आया। उन्होंने बताया कि सुपंडी उनका बचपन का फेवरिट कार्टून करैक्टर है और गर्मियों की दोपहर में सुपंडी की कॉमिक्स खूब पढ़ा करती थीं। वह सुपंडी को भी मिकी माउस और अन्य पश्चिमी कार्टून करैक्टर्स की तरह दुनियाभर में प्रमोट करना चाहती हैं। बकौल सूत्र, भारतीय प्रवासियों के बीच अनुष्का इस करैक्टर को प्रमोट करेंगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment