पाकिस्तान ने यूनिवर्सिटी से हटाया अहमदिया नोबेल विजेता वैज्ञानिक प्रोफेसर अब्दुस सलाम का नाम

पाक मूल के अहमदिया वैज्ञानिक के नाम को हटाकर अब ईरानी मूल के खगोलविद् अल-खजीनी के नाम पर फिजिक्स सेंटर का नामकरण किया जाएगा।अहमदिया समुदाय से ताल्लुक रखने वाले अब्दुस सलाम पाकिस्तान से इकलौते नोबेल पुरस्कार विजेता हैं।
इस्लामाबाद। नोबेल विजेता वैज्ञानिक प्रोफेसर अब्दुस सलाम के नाम को कायदे आजम यूनिवर्सिटी से हटाए जाने के प्रस्ताव को सत्ताधारी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने संसद में पारित कर दिया है। उनके नाम को यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर फिजिक्स से हटाया जाएगा। दिसंबर 2016 में ही अपदस्थ राष्ट्रपति नवाज शरीफ ने अब्दुल सलाम के नाम को फिजिक्स सेंटर के साथ जोड़ा था। लेकिन अब उन्हीं की पार्टी की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अहमदिया समुदाय से ताल्लुक रखने वाले अब्दुस सलाम पाकिस्तान इकलौते नोबेल पुरस्कार विजेता हैं।यही नहीं नवाज शरीफ ने 2016 में अब्दुस सलाम फेलोशिप के तौर पर 5 पीएचडी स्टूडेंट्स को सालाना छात्रवृत्ति देने का भी ऐलान किया था। हालांकि अब डॉ. सलाम के नाम को सेंटर फॉर फिजिक्स से हटाने का प्रस्ताव पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के दामाद और सांसद मुहम्मद सफदार ने पेश किया है। यह प्रस्ताव ऐसे समय में पेश किया गया है, जब सरकार का कार्यकाल एक महीने का ही बचा है। दिलचस्प बात यह है कि पाक मूल के अहमदिया वैज्ञानिक के नाम को हटाकर अब ईरानी मूल के खगोलविद् अल-खजीनी के नाम पर फिजिक्स सेंटर का नामकरण किया जाएगा। माना जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने देश के दक्षिणपंथियों को संतुष्ट करने के लिए इस तरह का कदम उठाने का फैसला लिया है। हालांकि सरकार के इस कदम की निंदा भी की जा रही है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment