65वें नैशनल फिल्म अवॉर्ड के नाराज विजेताओं को स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे अवॉर्ड

नई दिल्ली। सरकार ने 65वें नैशनल फिल्म अवॉर्ड के वितरण समारोह में हुए विवाद के मद्देनजर बड़ी संख्या में समारोह का बॉयकॉट करने वाले विजेताओं को उनका अवॉर्ड और सर्टिफिकेट भेजने की योजना बनाई है। इसके लिए सरकार स्पीड पोस्ट का सहारा लेगी। गौरतलब है कि गुरुवार को नैशनल अवॉर्ड समारोह में राष्ट्रपति द्वारा सभी को अवॉर्ड न दिए जाने के फैसले को लेकर सम्मान पाने वाले विजेताओं में खासी नाराजगी और विरोध देखने को मिला था। कुल 55 लोगों ने सम्मान न लेने का फैसला किया था।सूचना और प्रसारण मंत्रालय मंत्रालय ने तय किया है कि आप कितना भी सम्मान से दूर रहना चाहें, लेकिन आपका अवॅार्ड आपके घर पहुंचाया जाएगा। मंत्रालय ने बड़ी तादाद में विजेताओं के न आने के बाद इन अवॉर्ड को भेजने के तरीके पर विचार किया। दरअसल हर साल लगभग तीन -चार विजेता देश में न होने के कारण या स्वास्थ्य कारणों से 3 मई को खुद यह सम्मान लेने नहीं पहुंच पाते। उस स्थिति में मंत्रालय स्पीड पोस्ट के जरिए विजेताओं को यह सम्मान भिजवाता है। मंत्रालय से जुड़े एक आला सूत्र का कहना था कि पहली बार इतनी बड़ी तादाद में विजेताओं ने कार्यक्रम को मिस किया। ऐसे में उन तक उनका सम्मान भिजवाया जाएगा। कहा जा रहा है कि डायरेक्ट्रेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल जल्द ही जल्द भेजने की प्रक्रिया शुरू करेगा। गौरतलब है कि इस साल कुल 133 लोगों को विभिन्न कैटिगरीज में नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिए गए थे, जिसमें से गुरुवार को 78 लोग सम्मान लेने पहुंचे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment