कुआलालंपुर। मलेशियाई विपक्षी नेता महाथिर मोहम्मद पर झूठी खबर फैलाने का आरोप है और मामले की जांच की जा रही है। महाथिर ने दावा किया कि उनके विमान में तोड़-फोड़ किया गया ताकि वे लांगकावी द्वीप पर न जा सकें। दूसरे विमान से वे लांगकावी गए। वहीं तोड़-फोड़ के आरोपों को खारिज करते हुए मलेशिया के सिविल एविएशन अथॉरिटी व चार्टर कंपनी ने कहा कि प्लेन में तकनीकी खराबी थी। कुआलालंपुर पुलिस ने कहा कि विवादित नए कानून के तहत महाथिर पर झूठी खबर फैलाने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस चीफ मजलान लाजिम ने बताया, ‘एंटी-फेक न्यूज लॉ के तहत हम मामले की जांच कर रहे हैं। बुधवार को यहां आम चुनाव है। 92 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद नौ मई को होने वाले आम चुनाव में लांगकावी संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। मलेशिया की विपक्षी पार्टियों के गठबंधन के अनुसार, महाथिर (92) विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘पकातन हरप्पन’ का नेतृत्व कर रहे हैं। महाथिर ने 22 वर्षो तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में बरिसन नेशनल गठबंधन का नेतृत्व किया था। वह निवर्तमान प्रधानमंत्री नबीक रज्जाक से हारने के बाद विपक्ष में शामिल हो गए थे। महाथिर अपने राजनीतिक करियर से पहले लांगकावी में ही मेडिकल अधिकारी के पद पर तैनात थे। उन्होंने 1982-2003 के दौरान अपने कार्यकाल में देश को एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल में तब्दील करने में अहम भूमिका निभाई थी।
जांच के घेरे में आए मलेशिया के 92 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर
