स्पेन के राफेल नडाल ने बार्सिलोना ओपन का खिताब जीता

बार्सिलोना। वल्र्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल ने यहां जारी बार्सिलोना ओपन के फाइनल में रविवार को ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर 11वीं बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। नडाल ने फाइनल मुकाबले में आसान जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अपने 19 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी को सीधे सेटों में मात दी। नडाल ने पहले मैच के शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और सितसिपास पर लगातर दबाव बनाया। ग्रीस के खिलाड़ी नडाल की सर्विस और फोरहैंड के सामने बेबस नजर आए। नडाल ने पहले सेट को 6-2 से अपने नाम किया।मौजूदा चैम्पियन नडाल ने दूसरे सेट में भी अपना बेहतरीन खेल जारी रखा। उन्होंने ग्रीस के खिलाडिय़ों को वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया और सेट को 6-1 से जीत कर खिताब पर कब्जा किया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment