सोल। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के नेताओं के बीच हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता के सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को हुई मीटिंग के बाद नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन ने न्यूक्लियर टेस्ट साइट बंद करने का फैसला किया है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन से मुलाकात के दौरान, किम ने कहा कि वह अगले महीने यानी मई में देश की न्यूक्लियर टेस्ट साइट को बंद कर देंगे।इस मुलाकात के दौरान किम ने कहा, ‘अगर हम अमेरिका के साथ लगातार मीटिंग करते हैं, आपसी विश्वास बनाए रखते हैं और युद्ध को खत्म करने के साथ-साथ अतिक्रमण या एक-दूसरे से छेड़छाड़ न करने पर सहमति का वादा करते हैं, तो फिर भला हमें परमाणु हथियार रखकर कठिनाई में जीने की क्यों जरूरत पड़ेगीकिम जोंग-उन ने असैन्य क्षेत्र में साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन से हाथ मिलाया। यहां सीमा रेखा पर अपने-अपने क्षेत्र में रहते हुए दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया। इसके बाद मून ने इशारा किया और किम ने अंतरराष्ट्रीय रेखा को पार करते हुए साउथ कोरिया में कदम रखा। एक बार फिर से दोनों नेताओं ने दक्षिण कोरिया की धरती पर हाथ मिलाते हुए तस्वीरें खिंचवाईं,उत्तर कोरिया का यह फैसला बेहद चौंकाने वाला है क्योंकि कुछ दिनों पहले तक वह लगातार परमाणु परीक्षण कर रहा था, लेकिन अब उसने अचानक न्यूक्लियर टेस्ट साइट बंद करने का ऐलान कर दिया है। इसके पीछे कई वजहें मानी जा रही हैं। कहा जा रहा है कि ट्रंप के साथ मुलाकात को देखते हुए उत्तर कोरिया ने न्यूक्लियर टेस्ट और अन्य मिसाइलों के लॉन्च को रोकने का फैसला किया है।
बता दें कि परमाणु परीक्षण प्रोग्राम बंद करने को लेकर अमेरिका का उत्तर कोरिया पर काफी दबाव था।