बामाको। माली में दो दिन से जारी हिंसा में संदिग्ध जेहादियों ने अभी तक 40 लोगों को मार गिराया है। इसकी जानकारी क्षेत्रीय गवर्नर दाओदा मैगा ने दी। मारे गए लोगों ज्यादातर युवा हैं और उनमें कोई महिला या बच्चा शामिल नहीं है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, मैगा ने फोन पर बताया कि यह हमला शुक्रवार को अवाकासा के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में हुआ, जबकि इससे पहले एक हमला एंडरेनबाकेन में हुआ। बता दें कि अफ्रीका के सेहल क्षेत्र में जिहादी संगठन सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ा खतरा बनकर उभर रहा है। जातीय समूहों के बीच स्थानीय परेशानियों का फायदा उठाकर जिहादी संगठन मनमुटाव पैदा करने में कामयाब रहे हैं। माली में बढ़ती हिंसा की वजह से जुलाई में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनावों के होने पर भी संशय की स्थिति बन गई है।
माली में दो दिन से जारी हिंसा में संदिग्ध जिहादियों ने मार डाले 40 लोग
