केन्या ने फिल्म ‘राफिकी’ पर लगाया बैन

केन्या में फिल्म पर बैन ऐसे समय में सामने आया है जब केन्या की अदालतें समलैंगिकों के खिलाफ भेदभाव करने वाले प्रवासीय युग के दौरान बनाए गए कानूनों पर पुनर्विचार कर रहे हैं।

नैरोबी। ‘राफिकी’ इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाली केन्या की पहली फिल्म है, लेकिन खुद केन्या के लोग इस फिल्म को अब नहीं देख पाएंगे। दरअसल केन्या की सरकार ने यह कहते हुए फिल्म को बैन कर दिया है कि यह देश में समलैंगिकता (लेज़बियनिज्म) को बढ़ावा देती है। ‘राफिकी’ दो लड़कियों की कहानी दिखाती है, जिन्हें एक-दूसरे से ही प्यार हो जाता है। केन्या फिल्म क्लासिफिकेशन बोर्ड के चीफ ने कहा कि यह फिल्म केन्या की संस्कृति और वेल्यूज के खिलाफ जाकर समलैंगिकता को बढ़ावा देती है। हालांकि बोर्ड ने कहा है कि उसका फैसला इस बात का प्रतीक नहीं है कि होमोसेक्शुअलिटी कॉन्टेंट के खिलाफ है। होमोसेक्शुअलिटी के एक सच्चाई है, लेकिन हमे इसे केन्या में जीवन के एक तरीके में दिखाने के रूप के खिलाफ हैं। वहीं फिल्म की लेखक और निर्देशक काहियू ने कहा कि फिल्म में दोनों लड़कियों के बीच कुछ किसिंग और अंतरंग सीन हैं। काहियू के अनुसार, बोर्ड ने उन सींस पर कोई आपत्ति नहीं जताई, बस फिल्म की ऐंडिंग बदलने को कहा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment