देश को सही मार्ग पर ले जाने वाली राजनीति को पुनः स्थापित करें: राजनाथ

लखनऊ। वर्तमान में युवाओं से अपील है कि समाज में राजनीति की परिभाषा के सही अर्थ को समझाएं और देश को सही मार्ग पर ले जाने वाली राजनीति को पुनः स्थापित करें।यह बात शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कही। गृहमंत्री आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) में ’21वीं सदी में भारत के विकास में युवाओं की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी में शामिल हुए था। इस मौके पर उन्होंने स्मृति मंजूषा पत्रिका का विमोचन भी किया गया। भगवान राम, श्रीकृष्ण, ने भी राजनीति की। चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस ने भी राजनीति की थी। उनकी राजनीति में अंतर चरित्र का और मूल्यों के प्रति समर्पण का था।भारत आज भी देश की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। राजनाथ ने कहा कि युवा इस विकास के संवाहक बनें।राजनाथ ने कहा आज के नौजवान रामप्रसाद बिस्मिल ,चंद्र शेखर आजाद कब पैदा हुए यह नही बता पायेंगे। हम अपने नौजवानों को नेशनल हीरो बनाना चाहते हैं। भारत में अधिक धन का होना महानता का पैमाना नहीं हो सकता।देश के युवाओं का मकसद सिर्फ रोजगार हासिल करना नहीं होना चाहिए। युवाओं चरित्रवान और ज्ञानवान भी होना चाहिए। उन्हें अपने अंदर ज्ञान, शील, एकता का भी समावेश करना होगा। हमें राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध होना होगा। तभी भारत को फिर से विश्व गुरू बनेगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment