देश के 66 IPS अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित

सबसे ज्यादा मुकदमें राजस्थान के अफसरों के खिलाफ है।उत्तर प्रदेश के 01-01 आईपीएस अफसर के खिलाफ मुक़दमा लंबित है।

लखनऊ। गृह मंत्रालय द्वारा को लखनऊ स्थित एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार वर्तमान समय में 66 आईपीएस अफसरों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे लंबित हैं।इनमे सर्वाधिक मुकदमे राजस्थान के 13 आईपीएस अफसरों के खिलाफ हैं। जबकि तमिलनाडू के 08 तथा गुजरात के 07 आईपीएस अफसरों के खिलाफ भी आपराधिक मुकदमे लंबित हैं। यूटी कैडर के 04 तथा मणिपुर त्रिपुरा जैसे छोटे राज्यों के भी 04 आईपीएस अफसरों के खिलाफ मुकदमे लंबित हैं।छत्तीसगढ़, झारखण्ड, महाराष्ट्र, उत्तराखंड तथा तेलंगाना राज्य के किसी आईपीएस अफसर के खिलाफ कोई मुक़दमा नहीं है। जबकि आन्ध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, सिक्किम तथा उत्तर प्रदेश के 01-01 आईपीएस अफसर के खिलाफ मुक़दमा लंबित है। हाल के एक निर्णय में केंद्रीय सूचना आयुक्त यशोवर्धन आजाद ने गृह मंत्रालय को नूतन को यह सूचना देने के आदेश दिए थे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment