काहिरा। सीरिया में काफी दिनों से जारी गृहयुद्ध के चलते वहां के नागरिकों की हालत और समीपवर्ती पांच अन्य देशों के लोगों की बदहाली को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) ने चिंता व्यक्त करते हुए विश्व के अनेक देशों से मदद तथा निवेश का आग्रह किया है।स्वास्थ्य कर्मियों के मुुताबिक सीरिया में रोजाना लोग ऐसी बीमारियों से मर रहें हैं जिनका उपचार संभव है और देश में आवश्यक वस्तुओं की कमी, असुरक्षा तथा आधारभूत सुविधाओं के ध्वस्त होने से लाखों लोगों के समक्ष जीवन का संकट पैदा हो गया है।डब्ल्यूएचओं की एक रिपोर्ट में आज बताया गया कि सीरिया के जो लोग भागकर पड़ोसी देशों में चले गए थे वहां उन्हें अमानवीय हालातों का सामना करना पड़ रहा है और वे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं।रिपोर्ट के मुताबिक सात वर्षों से जारी गृह युद्ध के चलते एक करोड़ तेरह लाख लोगों को जीवन के साथ संघर्ष करना पड़ रहा है और वहां स्वास्थ्य कर्मियों पर भी हमले हो रहे हैं। इस वर्ष वहां आठ स्वास्थ्यकर्मियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।गृह युद्ध के चलते लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है और अनेक घायल लोगों की मौत तो सिर्फ प्राथमिक उपचार नहीं होने के कारण हो गई है।
Related posts
-
थैलेसीमिया दिवस पर विशेष: हीमोग्लोबिन निर्माण की प्रक्रिया के सही काम ना करने से होती है थैलीसीमिया की बीमारी
डॉ अनुरूद्ध वर्मा हर वर्ष 8 मई को अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है इसका दिवस... -
सेल्फी : मनोरंजन या मनोरोग ?
डॉ. संजय श्रीवास्तव क्या आप सभी जानते है की एक ख़ास सर्वेक्षण के अनुसार अवसाद के... -
सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
नई दिल्ली: भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030...