किम जोंग उन बेहद सम्मानित व्यक्ति है: ट्रंप

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच की तल्खियां लगता है अब पुराने जमाने की बात हो गईं। ट्रंप के बदले हुए तेवर तो कुछ इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहद सम्मानित व्यक्ति बताया और उम्मीद जतायी कि वे बहुत जल्द मिलेंगे।अमेरिका बर्बरता एवं छल के लिए लंबे समय से किम परिवार की आलोचना करता रहा है और ट्रंप की उत्तर कोरियाई नेता की तारीफ , स्थिति में आया एक नाटकीय बदलाव है। ट्रंप ने कहा, वह ( किम जोंग उन ) काफी खुले हुए हैं और हम जो देख रहे हैं , उससे लगता है कि वह एक बेहद सम्मानित इंसान हैं। इन सालों में उत्तर कोरिया ने काफी वादे किए लेकिन वह कभी भी इस स्थिति में नहीं थे।इससे पहले ट्रम्प ने पिछले साल किम को लिटिल रॉकेट मैन कहा था और उकसाए जाने पर उत्तर कोरिया को बर्बाद करने की धमकी भी दी थी। वहीं किम ने ट्रंप को मानसिक रूप से विक्षिप्त इंसान बताया था।

Related posts

Leave a Comment