चीन के सिचुआन प्रांत में मिला दुनिया का सबसे बड़ा मच्छर

चीन के सिचुआन प्रांत में कीटवैज्ञानिकों ने काफी बड़े आकार के मच्छर की खोज की है। इस मच्छर के पंखों का फैलाव 11.15 सेंटीमीटर है।
चीन की सरकारी मीजिया शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक यह मच्छर पिछले साल अगस्त में पाया गया था।न्यूज एजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम चीन के कीट संग्रहालय के क्यूरेटर चाओ ली ने बताया कि यह मच्छर दुनिया की सबसे लंबी मच्छर प्रजाति ‘हालोरूसिया मिकादो’ से है। सबसे पहले इस प्रजाति को जापान में पाया गया था। शोधकर्ताओं के मुताबिक सामान्यत: इस प्रजाति के मच्छरों के पंखों का फैलाव 8 सेंटीमीटर तक होता है लेकिन यह नया मच्छर वास्तव में बहुत बड़ा है।क्यूरेटर चाओ ली ने बताया, ये मच्छर भले ही खौफनाक दिखते हों लेकिन इंसान का खून नहीं चूसते। इस प्रजाति के अडल्ट मच्छरों की उम्र कुछ दिनों की होती है और इनका आहार फूलों का परागकण होता है। ली के मुताबिक दुनिया में मच्छरों की हजारों प्रजातियों हैं लेकिन इनमें से महज 100 ही ऐसी होंगी जो इंसानों के लिए समस्या की वजह हों।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment