टोरंटो। टोरंटो डाउनटाउन में आज एक वैन ने कई राहगीरों को कुचल दिया। इस वारदात में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इस ऐक्सिडेंट में हुए नुकसान की जानकारी देते हुए फिलहाल यह नहीं बताया है कि इसे जानबूझकर अंजाम दिया गया या नहीं।दुर्घटना के बाद डेप्युटी पुलिस चीफ पीटर ने बताया कि यह एक जटिल जांच साबित होने जा रही है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पीटर ने बताया कि उनकी जांच जारी है। इससे पहले घटना के तुरंत बाद पुलिस की तरफ से सामने आई जानकारी में 8-10 राहगीरों के कुचले जाने की बात कही गई थी। बाद में डेप्युटी पुलिस चीफ ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक स्थानीय मीडिया के अनुसार वैन चालक घटना के बाद वाहन को घटनास्थल से लेकर भागने में सफल रहा था लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
टोरंटो में वैन ने लोगों को कुचला, 10 की मौत
