चीनी छात्र हिंदी भाषा को सीखने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं: सुषमा स्वराज

बीजिंग। चार दिवसीय चीन दौरे पर बीजिंग पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को छात्रों को संबोधित किया। छात्रों को संबोधित करते हुए सुषमा स्वराज ने भारत और चीन के संबंधो के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते एक-दूसरे के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, हमारे रिश्तों के लिए महत्वपूर्ण हैं कि हम एक-दूसरे की भाषा को ना सिर्फ जानें बल्कि सीखें भी।छात्रों को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा कि दो देशों के विदेश मंत्री जितना रिश्तों को प्रगाढ़ करने की कोशिश कर रहे, उतना ही वह चीनी छात्र रिश्तों को मजबूत करने में लगे हुए हैं जो हिंदी भाषा को सीखने, जानने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।भारतीय सिनेमा के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसका चीन में तेजी से ना सिर्फ विकास हो रहा है बल्कि लोग बॉलीवुड को पसंद करने लगे हैं।उन्होंने कहा, पिछले दिनों एक छात्र ने मुझसे कहा था कि उसका सपना है भारत आना और जल्द ही यह पूरा होने वाला है।उन्होंने कहा, मैं भारतीय राजदूत से पूछूंगी कि चीन में हिंदी सीख रहे 25 छात्रों को एक बार भारत का दौरा कराया जाए।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment