डायरेक्टर सोनाली बोस की फिल्म में नजर आ सकते हैं प्रियंका और अभिषेक

ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और ऐक्टर अभिषेक बच्चन की जोड़ी बड़े पर्दे पर अब तक ब्लफमास्टर और दोस्ताना जैसी फिल्मों में देखी जा चुकी है। इसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था।
अब खबर है कि दोनों लंबे समय बाद एक बार फिर फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों डायरेक्टर सोनाली बोस की फिल्म में साथ काम कर सकते हैं। फिलहाल, इस फिल्म का नाम तय नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि यह कहानी मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी पर बेस्ड होगी जिन्हें 13 वर्ष की उम्र में पलमोनरी फाइब्रोसिस नाम की बीमारी हो गई थी। इस वजह से उन्हें जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था। आयशा 15 वर्ष की उम्र में मोटिवेशनल स्पीचेस देने लगी थीं लेकिन भाग्य को कुछ और मंजूर था। उन्हें 24 जनवरी 2015 को 18 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका और अभिषेक ने डायरेक्टर से मिलकर कहानी सुनी है। बच्ची के रोल के लिए ऐक्टर की तलाश की जा रही है। खबरें हैं कि अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा तो दोनों मुख्य कलाकार फिल्म में बच्ची के पैरंट्स के रोल में नजर आएंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका अब सलमान खान के ऑपोजिट फिल्म भारत में नजर आएंगी जबकि अभिषेक फिल्म मनमर्जियां में तापसी पन्नू और विकी कौशल के साथ दिखाई देंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment