दिल्ली मेट्रो को काउंटरलेस बनाने की तैयारी शुरू

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) आने वाले वक्त में अपने लगभग सभी स्टेशन्स से मैन्युअल टोकन काउंटर्स को हटाकर वहां टोकन वेंडिंग मशीन (टीवीएम) लगानेवाली है। ऐसा सभी स्टेशन्स को काउंटरलेस बनाने के लिए किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, फेस तीन के अंतर्गत बन रहे स्टेशन्स और पहले से मौजूद सभी मेट्रो स्टेशन्स पर टीवीएम लगाई जाएंगी और इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। काउंटर की सुविधा सिर्फ उन स्टेशन्स पर होगी जहां से रेलवे स्टेशन या फिर बस टर्मिनल इंटरलिंक हैं।
डीएमआरसी के प्रवक्ता ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि अबतक 118 स्टेशन्स पर मौजूद मैन्युअल टोकन काउंटर्स को 519 टीवीएम से बदला जा चुका है। फिलहाल मेट्रो के कुल 183 स्टेशन्स हैं। तीसरे फेज के पूरे होने के बाद इनकी संख्या 227 हो जाएगी।
बता दें कि सबसे पहली टीवीएम 2011 में राजीव चौक स्टेशन पर लगाई गई थी।डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्ट मंगु सिंह ने बताया कि आनेवाले वक्त में जितने भी नए स्टेशन्स बनेंगे उनमें मैन्युअल टोकन काउंटर्स की जगह टीवीएम का इस्तेमाल होगा। उन्होंने आगे कहा, फिलहाल कुछ स्टेशन्स पर मैन्युअल टोकन काउंटर्स है लेकिन आने वाले वक्त में उन्हें भी हटा दिया जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment